Kavi Sammelan- Hasya Kavi Sammelan Organizer, Kavi Sammelan Organizers in India

Book Kavi
Sammelan

In any city across India

POWERGRID PATNA KAVI SAMMELAN 2017

POWERGRID PATNA KAVI SAMMELAN 2017

PowerGrid Patna had organised a Kavi Sammelan on 25th November 2017 inviting the four talented and most famous faces of Hindi poetry viz. Shambhu Shikhar, Ehsaan Qureshi, Anamika Amber and Rohit Sharma. Staffs along with their families were seated in the auditorium. The audience seemed to be very much excited to attend this Kavi Sammelan. Shambhu Shikhar initiated the program with his laughter bombs and hilarious kavitas. Notebandi, Sharab Bandi,current political equations of Bihar were some major topics of Muktaks and poetry by Hasya Kavi Shambhu Shikhar. “Dhartiputra Bihari geet” collected a huge round of applause. Shambhu Shikhar has a big fan following all over the country.

Rohit Sharma, a renowned comedian and Hasya Kavi entertained the public very well. Also Ehsaan Qureshi tickled the audience with his every single word. Anamika Amber was very melodious and entertaining throughout the Kavi Sammelan. Book your favourite Kavi by buzzing on 9999428213.

राजभाषा अनुभाग पावरग्रिड पटना द्वारा दिनांक 25 नवंबर 2017 को कवि सम्मेलन का आयोजन कराया गया था जिसमें देश के प्रतिष्ठित कवियों को आमंत्रित किया गया। मंचों के सर्वाधिक ऊर्जावान एवं प्रतिष्ठित हास्य कवि श्री शंभू शिखर, श्री एहसान कुरेशी, श्री रोहित शर्मा एवं सुश्री अनामिका अंबर ने अपने उत्कृष्ट काव्य पाठ द्वारा श्रोताओं का भरपूर मनोरंजन किया।

कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन एवं सरस्वती वंदना से किया गया। तत्पश्चात हास्य कवि शंभू शिखर ने अपनी कविताओं के माध्यम से श्रोताओं को लगभग 45 मिनट तक बांधे रखा। वहां उपस्थित सभी लोग हंसते हंसते लोटपोट हो गए। शंभू जी का “धरती पुत्र बिहारी गीत” ने मौके पर उपस्थित सभी बिहारियों को खूब गौरवान्वित किया। इस उत्कृष्ट रचना के लिए सभी ने उनकी तारीफ की। रोहित शर्मा की कॉमेडी भी लोगों को खूब भायी। एहसान कुरैशी ने अपने अलग अंदाज से सबको मोह लिया था। अनामिका अम्बर के गीतों और मुक्तकों का भी श्रोता पूरा आनंद उठा रहे थे। आप भी आमंत्रित कर सकते हैं अपने पसंदीदा कवियों को यहां दिए गए नंबर पर कॉल करके, नंबर है 9999428213

Comments